बाराबंकी। पंचायत चुनाव नतीजे आने के दो दिन बाद थाना जहाँगीराबाद के बेरिया गांव में हुई ताबड़तोड़ बमबाजी मामले में नामजद सात अभियुक्तों में तीन लोगो को पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस गांव में 5 मई को गांव में वर्चस्व बनाने के लिए जमकर हथगोलो से हमला किया गया था। जिसका लाइव वीडियो पूरे प्रदेश में खूब वायरल होकर मीडिया की सुर्खी बना था। पुलिस के मुताबिक चंदौली स्थित गेट के पास बमबाजी करने वाले मुख्य आरोपी शब्बीर बाबा शाहंशाह, आरिफ को दबोच लिया गया है। आरोप है कि यही वहः लोग है जो दिन दहाड़े बमबाजी की जोरदार घटना को अंजाम दिया था। जिसमे कई लोगो की जान जाते बाल बाल बची थी। गांव के लोग दहसत में आकर पलायन को मजबूर हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई। इस वारदात में नामजद अन्य चार अभियुक्त मुजीब हसीब सजीवन जिलानी के अलावा दो अन्य पुलिस की नजर में फरार है। पुलिस के मुताबिक बेरिया गांव से 15 लोगो को शांति भंग मामले में जेल भेजा गया था जिन्हें 6 दिनों के बाद जमानत मिल गयी है। गांव पर लगातार नजर रखी जा रही। आरोपियों की तलाश जारी है।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211