र्धारित समय के खिलाफ दुकान खुले रहने पर तथा प्रतिबंधित दुकानों क्यों खोले जाने पर होगी कार्यवाही- अमित सिंह*
अंबेडकरनगर कोतवाली पुलिस ने गश्त करते हुए बेवजह घूमने वालों से जुर्माना वसूल किया। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें। अगर किसी आवश्यक कार्य से बाहर भी निकलना पड़े, तो कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना ना भूलें।उन्होंने निर्धारित समय के बाद खुल रहीं कई दुकानों को बंद कराया। साथ ही दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह निर्धारित समय से अधिक अपनी दुकानों को ना खोले। साथ ही उन्होंने सड़कों पर आने-जाने वाले वाहन सवारों को रोका और उनसे घरों से निकलने का कारण पूछा। जिसके बाद बेवजह घूमने वालों तथा निर्धारित समय के बाद खुली दुकानों से जुर्माना वसूल किया। वहीं लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए घरों में रहना ही उचित है। जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।कोतवाली प्रभारी अमित सिंह ने कहा की पूरे विश्व में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप खासकर भारत के शहरों और गांवों में तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है। जिससे लोग अपनी जान तथा रिश्तेदारों को खो रहे हैं। महामारी के समय लोगों को अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा स्वयं करनी है। मास्क का उपयोग करते रहें, शारीरिक दूरी का पालन करें। पिछले एक वर्षों से कोरोना से बचाव के अलग-अलग उपाय किए जा रहे हैं। जिसे सभी को पालन करना चाहिए। लापरवाही न करना चाहिए। जिससे हम संक्रमित हो जाए।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उनके द्वारा लगातार अभियान चलाकर नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
कोतवाली अकबरपुर अमित कुमार सिंह के साथ चौकी प्रभारी शहजादपुर गजेंद्र विक्रम सिंह आरक्षीयों सहित शहजादपुर चौराहे से लेकर दोस्तपुर रोड, पाहितीपुर रोड, जलालपुर रोड पर भ्रमण कर दुकानदारों को दुकानों पर भीड़ इकट्ठा ना हो पाएं कोविड-19 से बचा जा सके निर्धारित समय के बाद खुली दुकानों पर की जाएगी कार्यवाही। यह चेतावनी देते हुए खुली दुकानों को बंद करवाया गया।