अलीगंज के ग्राम बिल्सड़ में होने वाली आकस्मिक मृत्युओं के विषय में स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ा जारी किया
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714
एटा। जनपद के ब्लॉक अलीगंज के ग्राम बिल्सड़ में होने वाली आकस्मिक मृत्युओं के विषय में स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। आसपास के लोगों में अफवाह थी कि ग्राम बिल्सड़ में कोरोना के कारण लोगों की मृत्यु हो रही है। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी द्वारा जांच के निर्देश दिए गए। व 12 मई को आरआरटी टीम से डॉ हर्ष व डॉ रुचि रानी के निर्देशन में डोर टू डोर सर्वे कराया गया। जिसमें मृत्यु के कारण कुछ और ही ज्ञात हुए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना के कारण लोग किसी भी बीमारी को कोरोना से जोड़ रहे हैं। जिस कारण कई बीमारियों को कोरोना से जोड़कर परिवार के सदस्य बीमार व्यक्ति से दूरी बना लेते हैं। जिससे बीमार सदस्य को सही समय पर सही इलाज नहीं मिल पाता है। हमें ऐसे समय में बीमार व्यक्ति से भेदभाव न करके उसे उचित इलाज मुहैया कराने के प्रयत्न करने हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अलीगंज के ग्राम बिल्सड़ में होने वाली मृत्युओं के कारण जानने के उद्देश्य से आरआरटी टीम द्वारा डॉ हर्ष व डॉ रुचि रानी के निर्देशन में डोर टू डोर सर्वे किया गया। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार सर्वे में अनेक तथ्य सामने आए।मृतकों के परिवारों के कोरोना टेस्ट भी किए गए। जिसमें जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। व होने वाली मृत्यु के कारण भी कोरोना नहीं अपितु अन्य थे।
दिनांक 29 अप्रैल 2021 को बिल्सड़ पट्टी में सरला देवी की मृत्यु हुई थी। सरला देवी की उम्र 50 वर्ष थी। सरला देवी में मृत्यु से पहले कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। व टीम द्वारा परिवार के तीन सदस्यों के एंटीजन टेस्ट किए गए , जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई ।
मृतक सत्यराम जिनकी उम्र 78 वर्ष थी की मृत्यु दिनांक 1 मई 2021 को ग्राम बिल्सड़ पछाया में हुई थी। मृत्यु से पहले सत्यराम में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। टीम द्वारा इनके परिवार के 18 सदस्यों का एंटीजन टेस्ट किया गया ।जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।
मृतक कमला देवी उम्र 67 वर्ष जिनकी मृत्यु ग्राम बिल्सड़ पट्टी में दिनांक 2 मई 2021 को हुई थी। मृत्यु से पहले इनमें भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे।टीम द्वारा इनके परिवार के 14 सदस्यों के एंटीजन टेस्ट किए गए जिसमें सभी की जांच नेगेटिव आई।
मृतक जिलेदार उम्र 96 वर्ष की मृत्यु ग्राम बिल्सड़ पुवाया में दिनांक 8 मई 2021 को हुई थी।मृत्यु से पहले इनमें भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे व मृत्यु प्राकृतिक रूप से हुई थी। टीम द्वारा इनके परिवार के 13 सदस्यों के आरटी पीसीआर टेस्ट किए गए।
मृतक रामपाल उम्र 69 वर्ष की मृत्यु ग्राम बिल्सड़ पछाया में हुई थी। मृत्यु से पहले इन्हें ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। जिसे प्राइवेट डॉक्टर को दिखाने के लिए पहले इन्होंने कोविड-19 जांच कराई जिसमें इनकी जांच नेगेटिव पाई गई थी। तीन द्वारा इनके परिवार के 25 सदस्यों का आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया गया।