जनपद एटा के लिए अच्छी खबर…………….
एटा,। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन लोगो को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहा है । ऐसे में एक तरफ स्वास्थ विभाग के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी दिन रात मेहनत कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास कर रहा है । तो पुलिस प्रशासन भी दिन रात ड्यूटी पर सख्त रवैया अपनाकर लोगों को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहा है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी का कहना है । कि हमें इस कोरोना महामारी से घबराना नहीं है, बल्कि कुछ सावधानी बरतकर आसानी से बचा जा सकता है । उन्होंने कहा कि बेवजह सड़कों पर ना घूमें, सोशल डिस्टेंसिंग वह मास्क का प्रयोग करें, अफवाहों से दूर रहे हैं ।वह पात्र लाभार्थी अधिक से अधिक संख्या में कोविन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करके कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं। जिससे इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।
उन्होंने बताया कि जनपद में शुक्रवार के दिन 56 कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण भी किया गया। सीएमओ ने बताया कि जनपद में कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमित होने वाले व्यक्तियों की संख्या में कमी आ रही है। गत दिवस जनपद में 137 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। सीएमओ ने बताया कि जनपद में पिछले साल से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 9098 हो गई है। उसमें से अब तक 7497 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1487 हो गई है। उसमें 31 कोरोना संक्रमित सीएचसी बागवाला में संचालित एल-2 अस्पताल, एल-1 अस्पताल चुरथरा में 13 कोरोना संक्रमित में भर्ती है। तो वहीं 163 कोरोना संक्रमित जिले के बाहर और 1280 होम आइसोलेशन में भेजे गए हैं। जिले में गत दिन स्वास्थ्य विभाग ने 1894 लोगों की कोरोना जांच करायी गई है। जिले में अब तक 3 लाख 98 हजार 816 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।