भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली अंतर्गत भेलसर चौकी क्षेत्र के सरांयपीर गांव के निकट खड़ी स्कार्पियो में अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी।टक्कर से स्कार्पियो सवार एक व्यक्ति व एक महिला की मौत हो गई जबकि दो महिला सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी खैरनपुर रुदौली में भर्ती कराया।
मंगलवार को रुदौली नगर के मोहल्ला सोफियाना निवासी एक युवक की तलब में डूबने से मौत हो गई जिसकी मिट्टी में शामिल होने के लिए क्षेत्र के ग्राम पस्तामाफी व शुजागंज के रिश्तेदार एक स्कार्पियो से रुदौली नगर जा रहे थे।रुदौली कोतवाली के भेलसर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सरांयपीर के पास किसी के इंतजार में चालक ने स्कार्पियो को राष्ट्रीय मार्ग के किनारे खड़ी कर दी तभी अयोध्या की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर खड़ी स्कार्पियो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।स्कार्पियो में सवार ग्राम पस्तामाफी निवासी मुनीर अहमद (45) पुत्र नजीर अहमद व मरहूम नसीर की पत्नी उम्र 70 वर्ष,चालक सलमान,मो.जमील,ननकू,मो. हसन की पत्नी,मो.मुशीर की पत्नी सहित आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।चौकी इंचार्ज भेलसर संतोष उपाध्याय ने बताया कि घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुदौली में भर्ती कराया गया जहाँ हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान मुनीर अहमद (45) पुत्र नजीर अहमद व मरहूम नसीर की पत्नी उम्र 70 वर्ष की मृत्यु हो गई।बताया कि ट्रक व स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया गया है।
Related Posts