डीएम व एसएसपी ने रुदौली क्षेत्र का भृमण कर लिया लाकडाउन व कोविड प्रोटाकाल का जायजा

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

सीएचसी रूदौली का किया निरीक्षण तथा अनावश्यक घूम रहे लोगो पर की कार्यवाही

भेलसर(अयोध्या)जिलाधिकारी अनुज़ कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने गुरुवार को रुदौली क्षेत्र का भृमण कर लाकडाउन व कोविड -19 प्रोटाकाल का जायजा लिया साथ ही जिलाधिकारी ने सीएचसी रुदौली का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगो पर भी कार्यवाही की गयी।
क्षेत्र भृमण के दौरान जिलाधिकारी ने डूयूटी में तैनात पुलिस बल को कोरोना संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखते हुए ड्यूटी करने एवं अनावश्यक कार्य से घूम रहे कोविड-19 का उल्लंघन करने वाले तथा मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने व लगातार क्षेत्र में भ्रमण करके लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिये।जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सीएचसी रुदौली में टीकाकरण व एल्कोहल की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड -19 से संबंधित प्रोटोकॉल और इसकी क्वालिटी के बारे में निरीक्षण किया।क्षेत्र भृमण के दौरान डीएम व एसएसपी ने रुदौली रेलवे क्रॉसिंग पर कोविड-19 प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हुए गलत तरीके से घूम रही काली फिल्म लगी दो काली फॉर्च्यूनर गाड़ी की चेकिंग की और गाड़ी को सीज करने हेतु प्रभारी निरीक्षक रुदौली विनोद बाबू मिश्रा को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिलाधिकारी अनुज़ कुमार झा ने रुदौली की जनता को बताया कि लाकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों,आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति,राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों के आवागमन के अतिरिक्त सभी प्रकार के आवागमन व्यापारिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।अतःआवश्यक कार्य से बाहर निकलने वाले सरकारी एवं गैर सरकारी सभी लोग 100 प्रतिशत मास्क का उपयोग करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करेंगे।इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।डीएम एसएसपी ने कहा कि सभी लोग कर्फ्यू के नियमों व कोविड-19 के प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करें और बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकले सभी लोग सुरक्षित रहें एवं प्रशासन के द्वारा बताये गये नियमों का पूरी तरह से पालन करें।इस दौरान एसडीएम विपिन सिंह,सीओ राकेश श्रीवास्तव,सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ0 पीके गुप्ता,डॉ0 इकमाल मौजूद रहे।

Don`t copy text!