भाकियू संस्थापक टिकैत की पुण्यतिथि पर किया रक्तदान
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
बाराबंकी। भाकियू के संस्थापक व किसान मसीहा चैधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर कोविड नियमो का पालन करते हुए कार्यकर्ताओ ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर भाकियू सदस्यों ने जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया और उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के नींव रखने वाले व किसानों मजदूरों की आजीवन लड़ाई लड़ने वाले महत्मा महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर आज भाकियू सदस्यों ने जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा की अगुवाई में जिला अस्पताल के ब्लड में कोविड नियमो का पालन करते हुए आठ लोगो ने रक्तदान कर अपने चहेते किसान नेता के विचारों पर चलने का संकल्प लिया। रक्तदान करने वालो में मुख्य रूप से बाबादीन, हेमराज वर्मा, शुभम वर्मा, राजवीर वर्मा, दीपू वर्मा, धीरेंद्र कुमार, राम बहादुर, अनिल कुमार आदि शामिल रहे। इससे पूर्व किसान नेताओ ने हाइवे निकट फतहाबाद स्थित महेंद्र सिंह टिकैत की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि बाबा टिकैत देश के किसानों के असली हितैषी थे। उनकी एक ललकार पर सरकारें हिल जाती थी। उन्होंने देश के किसानों को मंच देकर उन्हें सम्मान देने का काम किया है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल, जिला संरक्षक उत्तम सिंह, सतीश वर्मा ‘रिन्कू‘, रामानंद, बाबादीन, ओम प्रकाश, कृष्णपाल बब्लू, पन्नालाल, राजेश कुमार डीके सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677