नगर क्षेत्र में संचालित हुआ सेनिटाइजेशन व साफ-सफाई अभियान
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714
बहराइच 15 मई। कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियन्त्रण के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद बहराइच के ईओ पवन कुमार के निर्देश पर नगर क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न वार्डो, मोहल्लों, प्रमुख स्थलों व मार्गों पर सेनिटाइजेशन व साफ-सफाई अभियान संचालित किया गया।
यह जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद बहराइच के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अवनीश दुबे ने बताया कि नगर के व्यवसायिक एवं आवासीय क्षेत्रों व कन्टेमेंट जोनों में 15 टीमों द्वारा 46 स्थानों को सैनेटाइज किया गया। जिसमें नगर के डीएम चैराहा, महाराणा प्रताप चैक, घंटाघर चैराहा, अग्रसेन चैक, अस्पताल चैराहा, डिगिहा चैराहा एवं काजीपुरा, बजीरबाग, गुदड़ी, चिक्कीपुरा, घसियारीपुरा, रायपुरराजा, अकबरपुरा व ढपालीपुरवा सहित अन्य मोहल्लों व मुख्य मार्गों को सोडियम हाइपोक्लोराइड ब्लीचिंग पाउडर के मिश्रण से सैनीटाइज किया गया। सेनिटाइजेशन कार्य में पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुरेश गोविन्द मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) गौतम मिश्रा सहित सेनिटाइजेशन व सफाई टीम उपस्थित रही।
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714