पांच किलो पोस्ते छिलके के साथ दो गिरफ्तार

इमरान मलिक संवाददाता थाना क्षेत्र जैदपुर बाराबंकी एसएम न्युज24टाइम्स

जैदपुर बाराबंकी। जैदपुर पुलिस को फिर मिली कामयाबी वाहन चेकिंग के दौरान बरौली मलिक मोड़ पर पांच किलो पोस्ते के छिलके के दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, एसआई मदनपाल हमराहियों द्वारा क्षेत्र में वाहन चेकिंग करते समय बरौली मलिक मोड़ पर दीपक भास्कर अजय सिंह पुत्र नौमी लाल निवासी बरौली मलिक थाना जैदपुर को पांच किलो पोस्ते के छिलके के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी धर्मेन्द कुमार रधुवंशी ने बताया आरोपियों विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।

इमरान मलिक संवाददाता थाना क्षेत्र जैदपुर बाराबंकी एसएम न्युज24टाइम्स

Don`t copy text!