वेतन न मिलने से भुखमरी की कगार पर शिक्षक, शिकायत
शिव शंकर बाजपाई संवाददाता बंकी ब्लॉक एसएम न्यूज़24टाइम्स
पायनियर स्कूल का मामला
बाराबंकी। वेतन न मिलने से आहत शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यालय में सेवाएं छोड़ने का विकल्प चुनते हुए अपना वेतन दिलाये जाने की मांग की है। मामला शहर के सत्यप्रेमीनगर के पायनियर स्कूल का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पायनियर स्कूल के सहायक शिक्षक प्रदीप मिश्र, दुर्गेश शुक्ल, अम्बुज त्रिवेदी, अनुज निगम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्रम अधिकारी को इस आशय का प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है इन प्राइवेट शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय में सभी बच्चो से पूरी शुल्क ली गयी है लेकिन हमें वेतन नही दिया गया। प्रबंधन की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है। ऐसे में हम लोगो की जरूरतों पर रोक लग गयी है। हम लोग भुखमरी की कगार की तरफ जा रहे है। इन लोगो ने अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कार्यवाही कर वेतन दिलाये जाने की मांग की गई है। इस सम्बन्ध में विद्यालय की प्रधानाचार्य से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन खबर लिखे जाने तक उनसे संपर्क नही हो सका।
शिव शंकर बाजपाई संवाददाता बंकी ब्लॉक एसएम न्यूज़24टाइम्स