मोहम्मदपुरखाला, बाराबंकी। थाना क्षेत्र में जुआरियों का अड्डा बन गया है। प्रतिदिन हजारो का जुआ यहां होता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से जुआरियों की चांदी कट रही है। जुआ के धंधे पर पुलिस अंकुश नहीं लग सका। बताया जाता है कि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बेलहरा के कुछ वार्ड है जहाँ पर प्रतिदिन जुआ खेलने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां लच्छीपुर, भटूवामऊ, कैथा, भीरिया, छेदा, अमेरा आदि क्षेत्र के दर्जनों गांवों मे जुआ का खेल खेला जाता है। जानकारों के अनुसार प्रतिदिन जुआ के खेल में यहां हजारों का वारा-न्यारा होता है। इस क्षेत्र के कई लोग जुए के धंधे में बर्बाद हो चुके हैं। कई परिवार का घर बिक चुका है तो जुआ के कारण कई घरों में चूल्हे तक नहीं जल पाते हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई जुआरी ऐसे हैं कि हारने के बाद उनके घर में अशांति का माहौल बना रहता है। लेकिन पुलिस चुप्पी साधे बैठी है। नयी पीढ़ी के युवाओं पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211