कोविड कमाण्ड सेंटर के माध्यम से संक्रमित मरीजों की लगातार मॉनीटरिंग की जाए
एटा। मा0 मुख्यमंत्री जी एवं शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कलक्ट्रेट में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर पहुँचकर जिलाधिकारी डा0 विभा चहल ने एडीएम प्रशासन विवेक कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने निर्देश दिए कि कोविड कमाण्ड सेंटर के माध्यम से संक्रमित मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। कोविड से संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेट किया गया कोई भी मरीज घर से बाहर नहीं दिखना चाहिए।
डीएम ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या है तो वह कंट्रोल रूम नम्बर 05742234320, 234327, 233174 पर सम्पर्क स्थापित कर अपनी जांच करा सकता है। कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घर से निकलने के दौरान मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, तहसीलदार न्यायिक दुर्गेश यादव सहित अन्य चिकित्सक, कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।