भीषण लड़ाई के दौरान फ़िलिस्तीन के 5 प्रतिरोधी संगठनों का सुप्रीम लीडर के नाम ख़त
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
फ़िलिस्तीन के कई प्रतिरोधी गुटों ने ईरान की इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह सैय्यद अली ख़ामेनई को अलग-अलग ख़त लिखकर फ़िलिस्तीन के मुद्दे का समर्थन करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है।
5 फ़िलिस्तीनी गुटों ने सोमवार को यह ख़त भेजे हैं, जिसमें विशेष रूप से सुप्रीम लीडर द्वारा हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क़ुद्स दिवस के अवसर पर दिए गए भाषण में फ़िलिस्तीनी मुद्दे का भरपूर समर्थन करने और ज़ायोनी शासन के साथ संबंधों के सामान्यकरण को रद्द करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया है।ग़ौरतलब है कि सुप्रीम लीडर ने क़ुद्स दिवस के अपने भाषण में बैतुल मुक़द्दस और फ़िलिस्तीन की पूर्ण आज़ादी तक प्रतिरोध के जारी रहने की ज़रूरत पर बल दिया था।
फ़िलिस्तीनी गुटों ने मस्जिदुल अक़सा और बैतुल मुक़द्दस (यरूशलम) की आज़ादी तक, इस्राईल के ख़िलाफ़ प्रतिरोध जारी रखने का अपना संकल्प दोहराते हुए कहा है कि इस्लामी क्रांति के नेता ने कुद्स दिवस के अपने भाषण के दौरान, फ़िलिस्तीन की आज़ादी का रोडमैप तैयार कर दिया है।पीएफ़एलपी, फ़तह अल-इंतिफादा, फ़िलिस्तीनी संघर्ष मोर्चा और फ़िलिस्तीनी सैन्य गठबंधन ने मुस्लिम देशों के बीच एकता और प्रतिरोध की धुरी के रूप में ईरान की भूमिका की सराहना की है।
फ़िलिस्तीनी गुटों ने अपने ख़त में ईरान की क़ुद्स फ़ोर्स के पूर्व कमांडर शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी की भूमिका की सराहना की है, जिन्हें जनवरी 2020 में बग़दाद एयरपोर्ट के निकट अमरीकी ड्रोन हमले में शहीद कर दिया गया था।ईरान के सुप्रीम लीडर ने अपने क़ुद्स दिवस के भाषण में उल्लेख किया था कि इस्राईल कोई एक देश नहीं है, बल्कि फ़िलिस्तीनियों और मुस्लिम देशों के ख़िलाफ़ आतंकवादियों का एक अड्डा है।