भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव से एक सप्ताह पूर्व बाइक से पत्नी के ननिहाल गया युवक लापता हो गया।शाम तक जब वह घर वापस नही लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कहीं से उसका कोई सुराग नही मिला।इस मामले में युवक के पिता ने गुमशुदगी दर्ज करने की पुलिस को तहरीर दी है।
ग्राम गनेशपुर निवासी रवि(19)पुत्र रमाकांत 7 मई को बाइक से अपनी पत्नी के ननिहाल ग्राम बीसा पुरवा कस्बा हलियापुर जिला सुल्तानपुर गया था और शाम को वह पत्नी के ननिहाल से घर के चला था।लेकिन एक सप्ताह बाद भी वह घर नही पहुंचा।जिससे घर के लोग काफी परेशान हैं।परिजन उसकी तलाश करते करते थक चुके हैं।लेकिन लापता युवक का कहीं से भी कोई सुराग नही मिल सका है।इस मामले में युवक के पिता ने पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी है।बाबा बाजार चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में है।लेकिन उन्हें सभी तक तहरीर नही मिली है।