बाराबंकी। ग्रीन गैंग के आवाहन पर युवागण संस्कार अवसर पर वृक्षारोपण परम्परा को अपना रहे हैं एवं समाज को एक अभिनव सन्देश देकर हरियाली मुहिम को घर-घर पहुँचा रहे हैं।
शिव शंकर बाजपाई संवाददाता बंकी ब्लॉक एसएम न्यूज़24टाइम्स
बंकी विकास खण्ड के ग्राम दराम नगर निवासी नव-दंपत्ति ने वृक्षारोपण कर नए जीवन की शुरुवात की तो पास पड़ोस के गाँवों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ग्रीन गैंग के तहसील प्रभारी नवाबगंज कुलदीप त्यागी ने अपने विवाह अवसर पर बारात जाने से पहले माता जी के साथ मुसम्मी का पेड़ लगाया और बारात जब वापिस आई तब दूसरे दिन नई नवेली दुल्हन नमिता वर्मा के साथ द्वार पर लीची के पेड़ लगाए। इस अवसर पर रिश्तेदार व ग्राम वासी उपस्थित रहे।वृक्षारोपण करते हुए नव-दम्पत्ति कुलदीप त्यागी व नमिता वर्मा ने कहा कि वृक्ष हमारे असली जीवनसाथी ही नहीं प्राणदाता भी हैं। वृक्षों का हर संस्कार में अलग महत्व एवं उपयोगिता है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।
इस अवसर पर ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना के कोऑर्डिनेटर रजत बहादुर वर्मा, पर्यावरण सैनिक अरुण वर्मा, सन्तराम वर्मा, संजीव कुमार, रेखा वर्मा, संगीता वर्मा, सविता वर्मा, सुनीता, करन, अमन सत्यम राहुल हिमान्शु, शिवम, शाक्षी, प्रियांशी, इशिता पटेल, निकेत राखी आदि अनेक रिश्तेदार व ग्रामवासी मौजूद रहे।खुशी व उल्लास के यादगार पलों में वृक्षारोपण करने हेतु नवदम्पति को रेडक्रास सचिव प्रदीप सारंग, ऑंखें फाउण्डेशन अध्यक्ष सदानन्द वर्मा, अब्दुल ख़ालिक़, सत्येन्द्र कुमार, इत्यादि ने बधाई देते हुए प्रशंसा की है।
शिव शंकर बाजपाई संवाददाता बंकी ब्लॉक एसएम न्यूज़24टाइम्स