एक्सप्रे-वे पर ट्रक ने पिकअप में मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर*

गंजमुरादाबाद: लखनऊ से राजस्थान जा रही पिकअप को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे स्थित किमी संख्या-249 पर ओवरटेक करते समय ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में तीन लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें यूपीड़ा टीम ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां दो की मौत हो गई और एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया।

राजस्थान प्रांत के जिला झुंझुनू थाना उदय पुराटी के गांव अठवाड़ा निवासी 45 वर्षीय ग्यारसी लाल पुत्र गिरधारी लाल बीते सोमवार राजस्थान से एक मशीन लादकर अपने 18 वर्षीय बेटे विकास के साथ लखनऊ आया था। मंगलवार देररात वह लखनऊ से राजस्थान लौट रहा था। तभी औरास टोल प्लाजा पर खाना बनाने का काम कर रहे बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव नेवल के मजरा हीरामन खेड़ा निवासी 40 वर्षीय लालता प्रसाद पुत्र लक्ष्मन भी पिकअप रोककर उसमें बैठ गया। जैसे ही पिकअप किमी संख्या-249 के पास थाना बेहटा मुजावर अंतर्गत गांव सबली खेड़ा के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर रेलिग तोड़ते हुए पलट गया। सूचना पर पहुंची यूपीडा टीम ने तीनों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने विकास व लालता प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं पिकअप चालक ग्यारसी लाल की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। लालता प्रसाद की पत्नी कांतीदेवी व तीन बच्चों विवेक, आयुष व अभिषेक का रो-रो कर बुरा हाल रहा।

Don`t copy text!