कुआलालंपुर। कोविड-19 संक्रमण जानवरों से इंसान में आया या नहीं, इस लेकर अभी भी पक्का दावा नहीं किया जा सकता है। हालांकि, कुत्तों में कोरोना जरूर पाया जाता है, शोध में पता लगा है कि यह कोरोना निमोनिया के कुछ मरीजों में भी मिला है। स्टडी के मुताबिक, अगर इसकी पुष्टि होती है,तब यह आठवां कोरोना वायरस होगा, जो जानवरों से इंसानों तक पहुंचा है। अभी तक सात कोरोना वायरस हैं, जिनसे इंसानों में बीमारी फैली हो। इनमें से चार की वजह से साधारण सर्दी और तीन की वजह से एसएआरएस, एमईआरएस और कोविड-19 जैसी बीमारियां इंसानों को हुई हैं।
शोधकर्ताओं ने कहा है, कि मलेशिया के एक राज्य में भर्ती 301 निमोनिया के मरीजों के नेजल स्वैब (नाक से लिए गए स्वैब) की जांच के बाद इसका पता लगा है। इनमें से आठ सैंपल कैनाइन कोरोना के लिए पॉजिटिव मिले थे। कैनाइन कोरोना वायरस कुत्तों में पाया जाता है। जो सैंपल पॉजिटिव पाए गए उनमें से अधिकतर पांच साल से कम उम्र के बच्चों के थे। इन नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग से सीसीओवी-एचयूपीएन -2018 नाम के नए स्ट्रेन का पता लगा। हालांकि, यह स्ट्रेन काफी हद तक उन कोरोना वायरसों से मेल खाता है जिससे बिल्लियां और सुअर संक्रमित होते हैं, लेकिन यह सबसे ज्यादा कैनाइन कोरोना वायरस से मिलता-जुलता है, जिससे कुत्ते संक्रमित होते हैं।
Related Posts