मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने कहा कि वह बिना ऑडिशन के किसी फिल्म का हिस्सा नहीं रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि अभिनेता जैकी चैन ने भी 2005 की फिल्म द मिथ में उन्हें कास्ट करने से पहले कई एक्ट्रेसेस का ऑडिशन लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा, मैंने काम पाने के लिए ऑडिशन दिया है। मैंने कभी भी किसी फिल्म को बिना ऑडिशन दिए नहीं पाया है। यहां तक कि जैकी चैन ने मुझे अपनी फिल्म में लेने से पहले कई अभिनेत्रियों का ऑडिशन किया था।
Related Posts