हिस्से मे मिली पैतृक भूमि पर दबंग कर रहे जबरन कब्जे का प्रयास
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली क्षेत्र एक गांव के 75 वर्षीय वृद्ध ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर जान से मारने व अपनी भूमि पर जबरन क़ब्ज़ा करने की शिकायत की है।
खरगू पुत्र बुधई ग्राम जहानपुर कोतवाली रुदौली के 75 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है कि उसकी पैतृक भूमि जो प्राथी को बटवारे मे मिली थी उसी भूमि पर मेरे भाई छेददन पुत्र बुधई,लल्लू प्रसाद पुत्र छेददन,गोविन्द पुत्र लल्लू,धीमू पुत्र छेददन जबरन कब्जा करने की नियत से मेरे पक्की दीवाल को कुछ दिन पूर्व गिरा दी थी फिर उसी भूमि पर अपनी दबंगई व गुंडई के विना पर नाली खोद रहे थे जिसे मना करने पर मुझे भद्दी भद्दी गाली देते हुये जान से मारने की धमकी दे रहे है।पीड़ित ने बताया कि वह काफी बुजुर्ग होने के साथ बीमार भी चल रहा है अब उसी भूमि पर जबरन डीजे वाला छोटा हाथी खड़ा करते है कहते हैं इसी भूमि पर खड़ा करूंगा तुम्हें जहाँ जाना हो जाओ।ज्यादा बोलोगे तो बड़ी नहर मे मार कर फैक देंगे। डीजे वाली गाड़ी खड़ी करने पर मना किया तो सर्वेश कुमारी पत्नी धीमू व उपरोक्त सभी गाली देते हुये धमकाते है।पीड़ित खरगू ने मुख्यमंत्री से छेददन पुत्र बुधई,लल्लू प्रसाद पुत्र छेददन,गोबिन्द पुत्र लल्लू,धीमू पुत्र छेददन,सर्वेश कुमारी पत्नी धीमू के खिलाफ जान से मारने की धमकी व गाली गलोज का मुकदमा दर्ज कराते हुये प्राथी की भूमि पर जबरन हो रहे कब्जे को रोकवाने की मांग की है।भेलसर पुलिस चौकी प्रभारी संतोष उपाध्याय ने बताया कि खरगू की तरफ से शिकायत मिली है विपक्षी को चौकी बुलाया गया है।