समय आने पर सपा भी अपना प्रत्याशी उतार सकती है ब्लाक प्रमुख पद पर………निशात अली खान

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)वरिष्ठ सपा नेता तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई निशात अली खां ने सभी अटकलों को विराम देते हुए कहा कि समय आने पर सपा भी ब्लाक प्रमुख पद पर अपना उम्मीदवार मैदान में उतार सकती है।
निशात अली खां ने कहा कि अभी तक ब्लाक प्रमुख पद के लिये चुनाव की घोषणा भी नही हुई है उसके बाद भी कुछ लोग सपा पर अनावश्यक रूप से चुनाव से बाहर होने की चर्चा कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि चर्चा तब होनी चाहिये जब चुनाव चल रहा हो।अभी तक चुनाव की कोई तिथि भी निर्धारित नही की गई है लेकिन कुछ क्षेत्र के बयान बहादुर अनावश्यक रूप से सपा पर कमेंट किया करते हैं जो बिल्कुल गलत है।उन्होंने कुछ लोगों द्वारा बीडीसी सदस्यों को बिकाऊ कहने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि न तो कोई बीडीसी सदस्य बिकाऊ है और न ही बिका हुआ है। सभी बीडीसी अपने अपने घरों पर हैं।जो लोग सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बिकाऊ कह रहे हैं वह समझो लोक तंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं।

Don`t copy text!