नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सुभाष नगर मजरे जखौली में एक नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।प्रभारी निरीक्षक पटरंगा राम किशन राना ने बताया कि ग्राम सुभाषनगर मजरे जखौली में एक नाबालिग बालिका के साथ गांव का ही एक युवक छेड़खानी करने लगा।बालिका ने जब शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी फरार हो गया।बालिका के पिता ने पटरंगा थाना पहुंच कर गांव के ही सुनील कुमार पुत्र राम खेलावन के खिलाफ नामजद तहरीर दी।पुलिस ने सुनील कुमार के खिलाफ धारा 354/452/506 भा0 द0 वि0 व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास शुरू कर दिया।शनिवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि आरोपी गांव के बाहर टहल रहा है इस पर प्रभारी निरीक्षक राम किशन राना ने उपनिरीक्षक राम खिलाड़ी को मौके पर भेजा।उपनिरीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सुनील कुमार को जेल भेज दिया गया।

Don`t copy text!