फतेहपुर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान


फतेहपुर बाराबंकी। कस्बे में बेतरतीब खडे़ वाहनों से रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इसको लेकर कई बार एसडीएम से लेकर ईओ ने भी अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया, किन्तु अभी तक राहगीरों को फतेहपुर कस्बे की जाम से निजात नही मिल सका है। मालुम हो कि कस्बे के मुख्य मार्गो पर बेतरतीब खडे वाहनों ईरिक्षा से रोजाना जाम की समस्या बन जाती है। नगर के बेलहरा चैराहा, मुंषीगंज पकरिया के पास स्थिति ऐसी हो जाती है कि लोगो को घण्टो जाम में फंसे रहना पडता है। गौरतलब हो कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये एसडीएम पंकज सिंह भी कई बार नगर का भ्रमण कर दुकानदारों को निर्देष दिये है कि वह अपनी दुकानो के सामने वाहनों को खडा होने दे, किन्तु उनके निर्देष का जरा भी असर नही देखा जा रहा है। नगर की बाजारों में एक दुकान के सामने दर्जनों वाहन खडे होते है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस जाम के झाम से केवल राहगीर ही पीडित नही है, इसमें दोपहर में छुट्टी के समय स्कूली बच्चों को भी परेशान होना पडता है। कई बच्चे तो इस जाम में चोटिल भी हो चुके है।

Don`t copy text!