बाराबंकी देवा रोड मार्ग तिंदोला चौराहे पर स्थित गोकरन नर्वदेश्वर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट के स्टाफों ने वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व के रहे कांग्रेस पार्टी के नेता हरेन्द्र मणि त्रिपाठी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी । बताते चले की नर्वदेश्वर शिक्षा समिति के प्रबंधक प्रो नरेंद्र मणि त्रिपाठी के छोटे भाई वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व के रहे कांग्रेस पार्टी के नेता हरेन्द्र मणि त्रिपाठी 78 साल की उम्र में बीमारी के कारण हम सब को छोड़ कर इस दुनिया से चले गए जीण्एनण्आईण् टीण् एम कॉलेज के चेयरमैन शिवेश मणि त्रिपाठी व फार्मेसी कॉलेज की सीण्ईण्ओ डॉ मैत्री मणि त्रिपाठी ने कॉलेज में समस्त स्टाफ के साथ इस अवसर पर पर महाविद्यालय के निदेशक हीरो ज्ञानचंदानीए समस्त प्राध्यापिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थीं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की वहीँ शिवेश मणि त्रिपाठी ने बताया की 78 साल की उम्र में संस्था का वह व्यक्ति जिसको हमने खोया है उनका योगदान कॉलेज के लिए काफी रहा नर्वदेश्वर शिक्षा समिति के संस्थापक होने साथ साथ वह अधिवक्ता के पद पर रहकर हमेशा दिन हो चाहे रात हमेशा लोगो के लिए खड़े रहते थे उनके द्वारा किये गए सामाजिक राजनैतिक और अन्य कार्य से हम लोगो को सीखना चाहिए अंत में उनकी आत्मा को शांति के लिए हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते है कि इन्हे अपने चरणों में स्थान दे इस अवसर पर कॉलेज के स्टाफ में विजेंद्र पांडेयए देवेंद्र यादवए जोशीए शैलेन्द्रए गौरव इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।
Related Posts