सहायक अभियंता ने अनुरक्षण सम्बन्धी कार्यो का किया निरीक्षण, दिए आदेश
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। सहायक अभियंता ने अलीनगर रानीमऊ तटबंध पर कराये जा रहें अनुरक्षण सम्बन्धी कार्यो का निरीक्षण करके ठेकेदारों को शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। अलीनगर रानीमऊ तटबंध के भीतर ग्राम कहारन पुरवा तेलवारी गोबरहा आदि गांवों के सरयू नदी के कटान को रोकने के लिए चल रहे गैवियान कटर परक्यू पाइन कार्यों का निरीक्षण करने सहायक अभियंता राकेश भास्कर अवर अभियंता अंकित सिंह घनश्याम बाजपेई धनंजय तिवारी राहुल नारायण आदि के साथ ग्राम कहारनपुरवा पंहुचे। सहायक राकेश भास्कर ने कार्य को करवा रहे ठेकेदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अवशेष कार्य प्रत्येक दशा पूरा कर लिया जाय। सहायक अभियंता ने अवर अभियंता अंकित सिंह से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सरयू नदी की कटान से ग्राम समूहों के सामने चल रहे कार्यों को कैम्प करके पूरा करावें। विदित हो कि गत दिवस प्रदेश के जल शक्ती मंन्त्री डाक्टर महेंन्द्र सिंह ने कार्यो के निरीक्षण के दौरान ग्राम गोबरहा समूह पर कार्य सुस्त देख बाढ विभाग अभियंताओं को कडी फटकार लगाई थी और २८ मई को दुबारा निरीक्षण में समस्त कार्य पूर्ण मिले की दी गई चेतावनी के डर से बाढ खंण्ड के अभियंता प्रतिदिन साइड पर पंहुच कर ठेकेदारों पर दबाव बनाकर तेजी के साथ काम कराने के लिए जुटे हुए हैं।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211