एक जनपद एक उत्पाद योजना का लाभ पाने के लिए 30 जून तक करें आनलाइन आवेदन
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714
हरदोई। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र हरदोई ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत जनपद के हथकरघा वस्त्र उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्रशिक्षण तथा कौशल विकास हेतु पात्र अभ्यार्थियों से आवेदन पत्र 30 जून 2021 तक आमंत्रित किये जाते है। योजनान्तर्गत आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिए तथा प्रशिक्षण हेतु कोई भी शैक्षिक योग्यता अनिवार्य नही है। चयनोपरान्त प्रशिक्षार्थी को 10 दिवसीय प्रशिक्षण तथा निःशुल्क टूलकिट प्रदान की जायेगी।
उन्होने बताया है कि योजनान्तर्गत कोई भी व्यक्ति सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा धनिर्यात प्रोत्साहन विभाग उ0प्र0 की वेबसाइट http://diupmsme.upsde.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र हरदोई से सम्पर्क किया जा सकता है।