फतेहपुर बाराबंकी। तहसील फतेहपुर अन्तर्गत टाड़पुर तुर्कौली के युवा किसान बीरेंद्र शुक्ला ने परपंरागत फसलो मे बढ़ती लागत और काम आमदनी के चलते औषधि खेती करना शुरू किया और अच्छा मुनाफा कमा रहे सहजन की खेती करके अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है इसे लगाने के लिए अलग से खेती करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है इसे खेतों की मेड़ों पर आसानी से लगाया जा सकता है एक साल बाद फसल उत्पादन देना शुरु कर देती है। ’एक बार लगाने पर कई साल तक होता है उत्पादन’ युवा किसान बीरेंद्र शुक्ला बताते हैं कि औषधि खेती सहजन एक बार लगाने पर कई बार आमदनी देती रहती है जिसका उत्पादन 5 से 8 साल तक लगातार मिलता रहता है जिससे प्रतिवर्ष लगने वाली लागत भी कम हो जाती है और मुनाफा भी अच्छा होता हैऔर हर साल बोने का खर्च भी नहीं लगाना पड़ता है। सहजन की खेती करने के लिए सहजन के पेड़ अगर खेतों में लगाए गए हैं तो जमीन के नीचे अरबी हल्दी अदरक की खेती हो सकती है इस तरह सहजन के साथ सह फसली खेती भी की जा सकती है और किसान डबल मुनाफा कमा सकते है। 1 एकड़ में करीब 1500 पौधे रोपित किए जाते हैं मोटे तौर पर 12 महीने में उत्पादन देते हैं अगर अच्छी तरह से बड़े तो 8 महीने में भी उत्पादन होना शुरू हो जाता है। सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
Related Posts