ईरान को परमाणु प्रोग्राम विकसित करने का पूरा अधिकार हैः आईएईए

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के डायरेक्टर जनरल ने ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम को विकसित करने के स्वायत्त अधिकार को स्वीकार किया है।

रफ़ाएल ग्रोसी ने फ़ायनेन्शल टाइम्ज़ के साथ बातचीत में कहा कि ईरान को अपने परमाणु प्रोग्राम को विकसित करने का स्वायत्त अधिकार है। उन्होंने ईरान में 60 फ़ीसदी यूरेनियम एनरिचमेन्ट के बारे में सवाल पर कहाः “पिछले दो साल में ईरान के परमाणु कार्यक्रम के अधिक विकसित होने के मद्देनज़र, मौजूदा स्थिति ‘बहुत चिंताजनक’ है।”
ईरान के उपविदेश मंत्री अब्बास इराक़ची ने 13 अप्रैल 2021 को तेहरान के 60 फ़ीसदी तक युरेनियम एनरिच करने के फ़ैसले का एलान किया था। इस्लामी गणतंत्र ईरान बारंबार साफ़ तौर पर कह चुका है कि यूरोपीय पक्षों की वादा ख़िलाफ़ी के बाद ईरान ने जो क़दम उठाए हैं, उनसे वह उसी स्थिति में पलटेगा जब यूरोपीय पक्ष जेसीपीओए पर पूरी तरह अमल करेगा।
Don`t copy text!