युवक पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

मसौली बाराबंकी। पुलिस के डिजिटल वालंटियर ग्रुप में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डालने पर मसौली पुलिस ने एक युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बताते चले कि आपराधिक घटनाओं एवं सोशल मीडिया पर अफवाह को रोकने के लिए व्हाट्सएप पर डिजिटल वालंटियर ग्रुप संचालित किया गया जिसमे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित सम्मानित सदस्यों को जोड़ा गया है। नागरिकता संसोधन बिल को लेकर जिले में लागू धारा 144 पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चेतावनी देने के बाद भी बीती रात्रि एक युवक ने पुलिस वालिंटियर ग्रुप पर गलत पोस्ट सेन्ट कर दी जिसकी जानकारी होते ही ग्रुप ऐडमिन प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत ने पोस्ट करने वाले प्रदुम कुमार पुत्र नन्दकिशोर निवासी ग्राम लालपुर मजरे भरथीपुर के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत धारा 153 ए, 153 बी आईपीसी 566 एफ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक आरपी रावत ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप पर समुदाय के बीच जातिगत धार्मिक भावनाएं भड़काने एवं लोक शांति भंग होने के प्रयास व उपद्रव होने की संभावना के चलते पुलिस ने कार्रवाई की है।मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

Don`t copy text!