मुख्तार अंसारी का एक और गुर्गा चढ़ा पुलिस के हत्थे पुलिस ने घोषित कर रखा था 25 हजार का ईनाम

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी। एम्बुलेंस मामले में चर्चा में आये माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी के खास करीबी व पुलिस द्वारा घोषित किये गये 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को कोतवाली नगर पुलिस ने बुधवार सुबह धर दबोचा। पुलिस का कहना था कि पकड़ा गया बदमाश न्यायालय में आत्मसमपर्ण के फिराक में था। अभी भी फर्जी कागजातों के माध्यम से एम्बुलेंस निकालने के प्रकरण में दो नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। जानकारी के अनुसार, बहुचर्चित माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी का मामला उस समय चर्चा में आया था। जब वह पंजाब प्रांत के मोहाली जिला से एक एम्बुलेंस द्वारा पेशी पर गया था। एम्बुलेंस में बाराबंकी का नम्बर था उसी दौरान उक्त एम्बुलेंस चर्चा में आ गयी थी। जब मीडिया में उक्त मामला खुलकर सामने आया तो आनन फानन में बाराबंकी के एआरटीओ पंकज सिंह ने कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज करायी थी। पंकज सिंह का कहना था कि वर्ष 2013 में फर्जी दस्तावेजों के सहारे उक्त एम्बुलेंस बाराबंकी एआरटीओ कार्यालय से पंजीकृत करायी गयी थी। इस एम्बुलेंस का प्रयोग माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी कर रहा था। जब उक्त मामले में कोतवाली नगर प्रभारी और उनके उच्चाधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरु की तो इसमें मुख्य रुप से मऊ जनपद के निवासिनी डा. अल्का राय उनके पति डा. शेषनाथ राय, राजनाथ यादव सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध कार्यवाही शुरु हो गयी थी। बाराबंकी पुलिस ने लावारिस हालत में पंजाब प्रांत में एक ढाबे पर एम्बुलेंस बरामद की थी और उसके बाद इस मामले में पुलिस ने डा. अल्का राय उनके पति शेषनाथ राय और उनके सहयोगी राजनाथ यादव को जेल भेज दिया था। जबकि इस मामले में फरार चल रहे आनन्द यादव, मो. शाहिद और मो. मुजाहिद के ऊपर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था। न्यायालय में इस मामले की सुनवाई भी शुरु हो गयी थी। बीती 14 जून को बाराबंकी न्यायालय में माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी को कोर्ट में हाजिर होना था लेकिन बांदा जेल से ही वर्चुअल सिस्टम से मुख्तार अंसारी ने अपनी सफाई पेश की थी। बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी नगर पंकज सिंह और उनके सहयोगियों ने छापा मारकर लखनऊ अयोध्या हाइवे पर स्थित वादीनगर मोड़ पर फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी बदमाश आनन्द यादव को धर दबोचा। पुलिस ने बाद में उसको जेल भी भेज दिया। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि अभी एम्बुलेंस प्रकरण में दो आरोपी फरार चल रहे हैं। उनकी भी तलाश की जा रही है। उन्होने यह भी बताया कि इस प्रकरण में कई बाते भी प्रकाश में आयी है। उन्होने बताया कि एम्बुलेंस का प्रयोग मुख्तार अंसारी के गुर्गें अवैध असलहों को लाने व ले जाने प्रयोग करते थे। एम्बुलेंस चलाने वालों की भी तलाश की जा रही है।रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

 

Don`t copy text!