सेहरा सजने से पहले ही दूल्हे का जनाजा सज गया करंट की चपेट में आया युवक

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स

मसौली बाराबंकी। थाना क्षेत्र के ग्राम तकिया मजरे नहामऊ में उस वक्त खुशियां मातम में बदल गयी जब सेहरा सजने से पहले ही दूल्हे का जनाजा सज गया। घटना के बाद जिस घर मे डीजे बजने वाला था वही रो ंने बिलखने की चीख पुकार निकलने लगी और बारात जाने की तैयारी में आये मेहमान मय्यत की तैयारी में लग गये। परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर सुपर्दे खाक कर दिया। घटना मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम तकिया मजरे नहामऊ की है वुधवार को बारात जाने से पहले 22 वर्षीय दूल्हा मेराज पुत्र तफज्जुल नहाने के लिए घर के बगल में ही स्थित मस्जिद में नहाने गया था मस्जिद में लगे टुल्लू पम्प का जैसे ही तार छुआ वैसे ही मेराज करंट की चपेट में आ गया जानकारी होते ही पहुँचे परिजन करंट से निकाल कर इलाज के लिए जहांगीराबाद स्थित निजी अस्पताल ले जाते उससे पूर्व दूल्हे की मौत हो गयी। दूल्हे की मौत की खबर आते ही खुशियां मातम में बदल गयी और डीजे की धुन की बजाय सिसकियां की गूंज निकलने लगी।

दुल्हन के घर मे छाया मातम

करंट की चपेट में आने से मौत की आगोस में समाये मेराज की बारात वुधवार को सीतापुर जिले के थाना रामपुर मथुरा के ग्राम तिलपुरा निवासी कल्लू के यहाँ जाना था बारात के स्वागत के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी थी तथा घर मेहमानों से भरा हुआ था परन्तु मेराज की मौत की खबर पहुंचते ही दुल्हन जाहिदा के घर मे भी कोहराम मच गया और जिस हाथों में शादी की मेहंदी लगी थी वही अब चीखपुकार मच गई। दुल्हन के परिजन सहित मेहमान भाग कर मय्यत में आ गये।

घर का कमाऊ पूत था मृतक

करंट की चपेट में आने से हुई मौत के बाद मृतक की माता शरीफुननिशाँ एव पिता तफज्जुल हुसैन बदहवास होकर आने जाने वाले लोगों से रो रो कह रहे है कि बारात तैयार हो रही बारात चलना है। मृतक की 6 बहने एव तीन भाई है जिसमे चार बहनों की शादी हो चुकी है तथा दो छोटे भाई है उम्र की ढलान पर पहुँचे माता पिता का कमाऊ पूत था जिसकी मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।

परिजनों के अनुरोध पर हुआ पंचनामा के बाद सुपर्दे खाक

घटना की सूचना पर पहुँची चैकी प्रभारी शिखा सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच की तथा परिजनों के अनुरोध पर ग्राम प्रधान एव अन्य लोगो की मौजूदगी में पंचनामा भरकर परिजनों को सौप दिया है।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स

 

Don`t copy text!