22 जून तक सभी गेहूं खरीद केंद्र चलाए जाने की मांग

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211 नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने जनपद में 22 जून तक सभी गेहूं खरीद केंद्र चलाए जाने के संबंध में तहसील अध्यक्ष नवाबगंज मोहम्मद रियाज के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम संदीप गुप्ता को सौंपा। तहसील नवाबगंज इकाई अध्यक्ष मोहम्मद रियाज ने बताया कि तहसील नवाबगंज में सभी सेंटर शासन की मंशा के विपरीत गेहूं खरीद कर रहे हैं। इन सेंटरो पर बिचैलियों तथा राइस मिल मालिकों का गेहूं खरीदा गया है। शासन के सख्त निर्देशों के बाद भी सभी केंद्रों पर गेहूं खरीद नहीं की जा रही है। जिससे किसान परेशान होकर कम दामों पर बिचैलियों के हाथ अपनी फसल बेचने को मजबूर है। नवाबगंज तहसील के मजीठा, चंदनापुर, शहाबपुर, मुबारकपुर आदि केंद्रों पर प्रभारी द्वारा किसानों का गेहूं न खरीद कर बिचैलियों का गेहूं खरीद कर सरकार का लक्ष्य पूरा करने में लगे हैं। उल्लेखित केंद्रों पर खरीद बंद है । उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद केंद्र चलाए जाए। यदि सभी केंद्र नहीं चलाए गए तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट आगामी 18 जून से गन्ना परिषद कार्यालय में धरना प्रदर्शन के लिये बाध्य होंगे और जब तक किसानों की गेहूं खरीद नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से बंकी ब्लॉक अध्यक्ष विक्रांत सैनी, नगर अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल, देवा ब्लॉक अध्यक्ष सुधाकर वर्मा, नगर उपाध्यक्ष गुल्ले भाई, फैसल मलिक, संजय यादव, मोहम्मद मेराज, मेहंदी हसन, फूलचंद यादव, मनीष यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

 

Don`t copy text!