जिला अधिकारी द्वारा वैक्सीनेशन कैंप में 100% लक्ष्य पूरा करने वाले ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
आशीष सोनी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्यूज़24टाइम्स अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश
अंबेडकर नगर 16 जून 2021।कोविड-19 के तहत ग्राम स्तर पर वैक्सीनेशन कैंप दिनांक 17 व 18 जून 2021 को किए जाने के संबंध में सभी विकास खंडों के 8-8 ग्राम प्रधानों को कलेक्ट्रेट सभागार में बुलाकर जिला पंचायत राज अधिकारी के संचालन एवं जिलाधिकारी महोदयकी अध्यक्षता में तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदय की उपस्थिति में बैठक की गई।बैठक में सर्व प्रथम मेरा गांव स्वच्छ गांव के तहत प्रति राजस्व ग्राम कम से कम तीन तीन कंपोस्ट पित एवं सोख्ता गड्ढा व अन्य स्वच्छता कार्यक्रमों के बारे में प्रेरित किया गया और बताया गया कि 18 जून तक चल रहे अभियान में इस कार्य को पूर्ण कराएं ।इसके उपरांत कोविड-19 के तहत वैक्सीनेशन में प्रति ग्राम पंचायत कैंप दिवस में कम से कम 100 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराए जाने का लक्ष्य दिया गया ।बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा गया कि अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को शासन की अन्य लाभकारी और निर्माण परियोजनाओं में प्राथमिकता दी जाएगी साथ ही अच्छा कार्य न करने वाले और धनराशि के व्यय में हीलाहवाली करने वाले तथा अनियमितता करने वाले ग्राम प्रधानों को दंडित भी किया जाएगा ।सभी ग्राम प्रधानों से अपेक्षा की गई कि वे वैक्सीनेशन दिवस पर न केवल शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराएं बल्कि अपनी ग्राम पंचायत को वैक्सीनेशन से शत प्रतिशत आच्छादित करें। ऐसे ग्राम प्रधानों को माननीय प्रभारी मंत्री अथवा अन्य वरिष्ठ मंत्री अन्य से भी पुरस्कृत कराया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी ग्राम प्रधानों से मेरा गांव स्वच्छ गांव के तहत कंपोस्ट पिट के निर्माण नालियों के निर्माण एवं प्रदूषित जल के निपटान तथा ग्राम को पॉलिथीन मुक्त कराकर स्वच्छ बनाए जाने पर जोर दिया गया तथा वैक्सीनेशन दिवस पर निगरानी समितियों का सहयोग लेकर सत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया । 07 जून व 08 जून को वैक्सीनेशन कैंप में 100% लक्ष्य पूरा करने वाले ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस तरह 24 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी प्रधान गण उपस्थित रहे।
आशीष सोनी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्यूज़24टाइम्स अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश