दस सूत्रीय मांगो को लेकर किसानों ने दिया धरना
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। अखिल भारतीय किसान यूनियन (अरा) राधे गुट का विशाल धरना प्रदर्शन जिला गन्ना संस्थान प्रांगण में आयोजित हुआ। जिसमें किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 10 सूत्री ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया। धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान यूनियन (अरा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेलाल यादव ने कहा कि किसानों की सुनने वाला आज कोई नहीं है, यह तानाशाह सरकारे सिर्फ बड़े-बड़े वादे कर किसानों को सिर्फ बरगलाने का काम करती है। डीजल, खाद की कीमतों में बेतहाशा मूल्य बढोतरी से किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है, किसानों को खेती में लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है। किसान जिस स्तर पर भी अपनी समस्याओं को लेकर जाता है वहां उसको निराशा ही हाथ लगती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राधे लाल यादव ने जिला प्रशासन को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों की मांगों को लेकर पूर्व में भी मांग पत्र सौंपा गया मगर उनका निस्तारण नहीं हो रहा है। पुनः आज फिर किसानों की जन समस्याओं को मांग पत्र द्वारा शासन प्रशासन को अवगत करा रहे हैं जिनका निस्तारण जल्द जल्द से जल्द होना चाहिए। धरने में मुख्य रूप से सचिन यादव, बजरंग दास, राहुल राजवंशी, रितू, बिंदेश्वरी, आरती गौतम, अनिरुद्ध यादव, अंकित वर्मा, सतीश यादव कई लोग मौजूद रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489