तीन दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ, निकली कलश यात्रा
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बाराबंकी। विकास खंड निंदूरा क्षेत्र के ग्राम बिसाई स्थित प्रसिद्ध नहवाई कुटी पर आयोजित तीन दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। इससे पहले धूम-धाम कलशयात्रा निकाली गई। जिसमें 101 महिलाएं पीला वस्त्र धारण कर शमिल हुई। प्रेम दास जी महराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से कलश पूजन कराया। कलश यात्रा में सीता-राम, राधा- कृष्ण, हनुमान एवं भगवान शंकर की मनोहारी झांकी भी साथ चल रही थी ।लोक कलाकर नृत्य कर रहे थे। रास्ते भर देवी देवताओं के जयकारे गूंजते रहे। शारदा नहर से कलश में जल भरा गया ।कलश यात्रा मोहनपुर से होते हुए, मिर्जापुर, पीरानगर, रहीमाबाद, बेडहपुर होते हुए इब्राहिमपुर खुर्द, बलवंतपुर मदीनपुर दौलतपुर होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची। यहां पर विधि-विधान से कलश की स्थापना की गई। अयोध्या में आए महराज रामबाबू शास्त्री 18 जून दिन में 2 से शाम 6 तक श्रीम कथा की अमृत वर्षा करेंगे। इस मौके पर महेश दास राणा, महाराज रामबाबू शास्त्री, अचार्य सुशील, महाराज वैदिक राम बाबू, मंशा यादव, राम सजीवन यादव, राकेश यादव, रामसमुझ, राकेश दास आदि लोग मौजूद रहे।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211