स्फूर्ति योजना के अन्तर्गत संस्थाओं में माॅगे गये प्रस्ताव
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
बहराइच 17 जून। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा स्फूर्ति योजना के अन्तर्गत कुशल, अनुभवी एवं समूह के विकास के लिए गैर सरकारी संस्थाओं, समितियों, सहकारी समितियों, फाॅर्मर प्रोडयूसर्स आर्गनाईजेशन, ट्रस्ट अथवा साझेदारी फर्म/संगठन, सरकारी/अर्द्ध सरकारी विभाग/संस्थाएं, पंचायती राज संस्थाएं, प्राइवेट अथवा पब्लिक लिमिटेड कम्पनी जो कम्पनी एक्ट की धारा-465(1) के अन्तर्गत पंजीकृत है, से प्रस्ताव आमंत्रित है।
श्री कुमार ने बताया कि स्फूर्ति योजना का मुख्य उद्देश्य परम्परागत उद्योगों, शिल्पियों के समूहों में प्रतिस्पर्धात्मक विकास, परम्परागत उद्योगों के शिल्पकारों एवं ग्रामीण उद्यमियो, बहु-उत्पाद समूहों की स्थापना एवं उत्पादों की विपणन क्षमता को बढाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के अन्तर्गत नियमित क्लस्टर जिसमें न्यूनतम 250 से 500 तक कारीगर हो रू. 2.50 करोड तथा वृहद क्लस्टर जिसमें 500 से अधिक कारीगर हों, को रू. 5.00 करोड तक की योजना लागत के प्रस्ताव स्वीकार किये जाते है।
आवेदक संस्था द्वारा क्लस्टर की प्रस्तावित योजना लागत में शामिल हार्ड इन्टरवेन्शन धनराशि की 10 प्रतिशत स्वयं के अंश के रूप में निवेश की जाती है तथा हार्ड इन्टरवेन्शन धनराशि की 90 प्रतिशत धनराशि एवं साॅफ्ट इन्टरवेन्शन की 100 प्रतिशत धनराशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है। अपर मुख्य सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा स्फूर्ति योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद से 05 प्रस्तावों की अपेक्षा की गयी है। अतः जनपद में इच्छुक उक्त प्रकार की संस्थाएं आदि योजना में प्रस्ताव/आवेदन कर लाभ उठायें ताकि जनपद के परम्परागत उद्योगों का विकास हो तथा रोजगार सृजन के अवसर प्राप्त हों।
योजना से सम्बन्धित दिशा निर्देशों एवं आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट-यूपीकेवीआईबी डाट जीओवी डाट इन के स्फूर्ति लिंक पर क्लिक करना होगा। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र समस्त वांछित प्रपत्रों के साथ कार्यालय उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, खत्रीपुरा बहराइच मे 21 जुलाई 2021 तक जमा कर सकते है।
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500