विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु समन्वय बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बहराइच 17 जून। माह जुलाई 2021 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की आयोजित समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने विभाग से सम्बन्धित कार्य योजना समय से तैयार करते हुए कार्य योजना के अनुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी डा. चन्द्र ने चिकित्सा स्वास्थ्य, नगर विकास, पंचायती राज, ग्राम विकास, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, चिकित्सा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिचाई, सूचना, उद्यान आदि विभागों द्वारा अभियान के दौरान संचालित की जाने वाली गतिविधियों के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि अपने विभाग से सम्बन्धित कार्य योजना को समयान्तर्गत तैयार कर कार्य योजना में सम्मिलित गतिविधियों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायें। अभियान हेतु बनायी जाने वाली कार्य योजना में प्रत्येक गतिविधियों हेतु निर्धारित लक्ष्यों का उल्लेख अवश्य किया जाय।

उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि विभिन्न रोगों की रोकथाम हेतु विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ कार्यवाही करना आवश्यक है जिसके लिए पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुसार जनपद तथा ब्लाक स्तर पर समन्वय समितियों का गठन कर नियमित अन्तराल पर विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्य का निष्पादन तथा जनपद में विभिन्न रोगों की स्थिति की समीक्षा हेतु इन गतिविधियों की बैठक की जाय। माह मार्च 2021 के अभियान की भांति जुलाई 2021 में संचालित होने वाले दस्तक अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रत्येक मकान पर छय रोग से संभावित रोगियो के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेेंगी तथा छय रोग के लक्षणों वाले किसी की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम पता व मोबाइल नम्बर सहित सम्पूर्ण विवरण अंकित कर ब्लाक मुख्यालय पर उपलब्ध करायी जाय।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, सम्बन्धित विभागीय अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Don`t copy text!