प्रभारी मंत्री ने देखी कोविड के इलाज की व्यवस्था

अम्बेडकरनगर  प्रदेश के विधायी एवं न्याय ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक बुधवार को जिले के भ्रमण पर रहे। अपने दौरे में प्रभारी मंत्री ने अस्पतालों का निरीक्षण किया। कोविड के इलाज की व्यवस्था देखी। पौधरोपण किया तथा कोरोना के संक्रमण से मरने वालों को श्रद्धांजलि दी। भाजपा की कोषाध्यक्ष रितु बहल की सास एवं पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ आनंद बहल की पत्नी को श्रद्धांजलि उनके पंडा टोला आवास पर जा कर दिया। उनका सुबह से शाम तक व्यस्त कार्यक्रम रहा।
सुबह सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी तथा मीरानपुर अकबरपुर के निरीक्षण में स्वास्थ्य सुविधाओं को देखा। टीकाकरण सत्र का निरीक्षण कर पौध रोपण किया। इस दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा। पौध रोपण जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा के साथ किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर के कक्षों में बिखरे हुए तारों को ठीक करने का निर्देश दिया। प्रभारी मंत्री ने शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं वहां होने वाले सेवा कार्य का निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सभी व्यवस्थाएं सामान्य पाई गई। एमसीएच टांडा का भी जायजा लिया और चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। इसके उपरांत विधायक संजू देवी और अफसरों के साथ पौध रोपण किया।

Don`t copy text!