गाज़ियाबाद ,पुलिस ने 100 से ज्यादा वाहन चोरी करने वाले गैंग को दबोचा, 15 बाइक बरामद –

गाजियाबाद पुलिस को गुरूवार को बड़ी कामयाबी मिली। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में गिरोह बनाकर भीड़-भाड़ क्षेत्रों बाजार, रेलवे स्टेशन के पास खड़े होकर दो पहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के अंतरराज्जीय 7 शातिर वाहन चोरों को घंटाघर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की 14 बाइक, स्कूटी एवं 270 अल्प्राजोलन की गोली और चाकू बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये आरोपी वाहन चोरी की वारदातों में शतक लगा चुके है।

चोरी के वाहनों के नंबर प्लेट बदल कर दूसरे क्षेत्र में बेच देते थे और दूसरे वाहन का इंजर व अन्य सामान भी बदल देते थे। वाहन चोरी के अलावा नशीली गोलियों को सस्ते दामों में खरीदकर मंहगे दामों में बेचते थे। बुधवार की रात भी ये स्टेशन के पास नशे की गोली की बिक्री और किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे। इसी दौरान इनको गिरफ्तार कर लिया गया।

सीओ प्रथम महिपाल सिंह ने बताया कि देर रात घंटाघर कोतवाली एसएचओ संदीप सिंह, एसआई दिनेश पाल सिंह, विनेश कुमार, पवेन्द्र सिंह की टीम ने चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के पास से समीर पुत्र शहजाद निवासी मिर्जापुर डबल टंकी विजयनगर, इमरान पुत्र अली निवासी पिपरेडा धौलाना, राकेश पुत्र अलजीत निवासी बम्बेडकर मौहल्ला मसूरी, राहुल पुत्र पप्पू निवासी दीनानाथपुर पूठ मंसूरी, इदरीश पुत्र अजीज निवासी नाहल मसूरी, आस मौहम्मद पुत्र मौहम्मद इकबाल निवासी ढबीरसी मसूरी एवं इमरान पुत्र महफूज निवासी बसोत सिघांवली अहीर बागपत को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में 6-6 मुकदमे दर्ज है।

घंंटाघर कोतवाली एसएचओ संदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी अंतरराज्जीय वाहन चोर हैं। ये दिल्ली-एनसीआर के अलावा अन्य राज्यों से भी वाहन चोरी करते हैं। चोरी के वाहनों को 8 से 10 हजार में बेचकर मौज-मस्ती करते हैं। आरोपी क्षेत्र में गिरोह बनाकर घूमते हैं। जब कोई अपना वाहन खड़ा करता है, तो उस पर नजर रखने गिरोह के अन्य सदस्य उसके पीछे चले जाते थे और दूसरे साथी मौका पाकर वाहन चुरा लेते थे। इसके साथ सस्ते दामों में नशीली गोली खरीदकर मंहगे दामों में बेचते है। रात भी वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने के इरादे से रेलवे स्टेशन के पास घूम रहे थे। तभी इन्हें टीम ने हिरासत में ले लिया ।

Don`t copy text!