घोटाले की ग्रामीणों ने की शिकायत

मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी

बाराबंकी। जनपद के विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत दौलत पुर गांव में शौचालय के नाम पर व्याप्त भ्रष्टाचार किया गया है। गांव वाले शैलेन्द्र द्विवेदी, हिमांशु द्विवेदी, राजकुमार, अशोक शर्मा, पुनीत शर्मा, शिवमंगल, संतोष, अवधेश, मदन वर्मा, जसीम, अरमान, परसादी, गब्बर, राजू, संजय, राकेश पंचायत मित्र मुकुट बिहारी, धर्मेन्द्र, नरेंद्र, ओमप्रकाश, इत्यादि लोगो ने बताया कि शौचालय के नाम पर ग्राम प्रधान कमलेश यादव व पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी ने मिलकर  120 शौचालय का पेमेंट निकाल कर बन्दरबाद कर लिया गया है, और मौके पर देखा जाये तो 62 शौचालय बने हुए है वो भी पूरी तरह से कम्प्लीट नही किये गए है केवल फर्मेंल्टी अदा की गई है किसी मे सीट नही तो किसी मे छत नही रखवाई गई है तो वहीं मानक विहीन तरीके से बनवाए गए शौचालयों को लेकरके पूरे ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए विरोध जताया है।मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी

Don`t copy text!