मरीजों के लिये हो समुचित व्यवस्था: राजनाथ शर्मा
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
बाराबंकी। कोरोना संक्रमण से बचने के लिये सरकार विज्ञापनों व सोशल मीडिया के माध्यम से आयेदिन लोगों से यह अपील करती नजर आ रही हैं कि सभी लोग कोविड-19 की वैक्सीन अवश्य लगवायें। लेकिन कोविड-19 की वैक्सीनेशन कैम्प में न तो पंखे की व्यवस्था है न ही पानी पीने की व्यवस्था। उक्त बात मंगलवार को समाजवादी चिंतक राजनाथ शर्मा ने जिला प्रशासन से मांग के दौरान कही। श्री शर्मा ने आगे कहा कि जनपद के हर कोविड वैक्सीनेशन सेन्टरों पर पानी व विद्युत की त्वरित व्यवस्था करायी जाये। जिससे वैक्सीनेशन कार्य तेजी से हो सके। श्री शर्मा ने आगे कहा कि जिला अस्पताल में रात के समय अगर कोई मरीज दुघर्टना ग्रस्त या बीमार व गर्भवती महिला पहुंच जाती है तो डाक्टर अस्पताल में मिलते ही नही हैं। अगर कहीं डाक्टर मिल भी गये तो उनको कोरोना का हवाला देते हुए उस पीड़ित व्यक्ति को हाथ भी नही लगाते हैं। यहां तक जिला अस्पताल में पहुंचे घायल व्यक्ति को टांका लगाने के लिये डाक्टर हाथ नही लगाते हैं बल्कि वहां मौजूद सफाईकर्मी उस पीड़ित व्यक्ति को टांका लगाते हैं। हम मुख्य चिकित्साधिकारी से मांग करते हैं कि रात में डाक्टरों की समुचित व्यवस्था करायी जाये जिससे मरीजों का उपचार हो सके। क्योंकि जनपद बाराबंकी के जिला अस्पताल में सभी डाक्टर करीब करीब यहां उपस्थित नही रहते और वह अधिकतर रात्रि में लखनऊ चले जाते हैं जिससे अस्पताल अप्रसांगिक हो गये हैं और वहां पर कोई भी न तो इलाज की व्यवस्था है न सरकार की नीतियों और कार्यों से कोई सरोकार नही है। सीएमओ से लेकर सभी वरिष्ठ डाक्टर करीब करीब लखनऊ से आते जाते हैं जिससे की बाराबंकी का जिला अस्पताल बिल्कुल आप्रसांगिक हो गया है। श्री शर्मा ने सरकार से मांग की है कि समय समय पर रात्रि में और दिन में जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वह अस्पतालों का निरीक्षण करें और आम जनता की समस्त आवश्यक जरुरत को पूरा कराने के लिये सरकार पर दबाव बनावें जिससे बाराबंकी का सदर अस्पताल समुचित रुप से चले और वहां पहुंचने वाले लोगों की उचित व्यवस्था हो सके। कोविड-19 के टीके लगवाने के स्थान पर डबल स्टाॅफ की व्यवस्था की मांग करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि सरकार की नीतियों का लाभ वृद्ध और अति वृद्ध लोगों को इसलिए नही मिल पाता क्योंकि वहां भीड़ अधिक होती है और टीका लगाने वाले स्टाॅफ की केवल एक नर्स वहां पर उपस्थित रहती है आज एक दमे के मरीज को टीका लगाने से पूर्व ही अधिक गर्मी होने के कारण वह बेहोश हो गया। काफी लोगों को जो वृद्ध हैं उन्हे वहां से अधिक भीड़ वापस होने के कारण वापस आना पड़ता हैं न तो केन्द्रों पर बैठने की व्यवस्था उचित है और न ही पानी व लाइट(पंखा इत्यादि) की ही व्यवस्था रहती है।
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677