मेड़ बांधने को लेकर विवाद, चार घायल

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गांव विझला में मेड़ बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ गया कि दोनों पक्षों मे लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। इस मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी को सीएससी सूरतगंज में भर्ती कराया जिसमें दो की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला थाना मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पुलिस चैकी लालपुर करौता के विझला गांव का है। दिन सोमवार को देर शाम पीड़ित मेड़ बांधने को लेकर पड़ोसी खेत मालिक से विवाद हो गया था।उपजे विवाद में बिझला निवासी गजराज अपने खेत में काम कर रहा था। वहीं पड़ोस में काम कर रहे खेत मालिक बलराज, शिवकरन, आशीष, उमेश,दिलीप, बाबू, आदि ने मामूली कहासुनी मे विवाद बढ़ने लगा। विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसाने लगे। बीच बचाव में पहुंचे शेखर पुत्र शंकर, सहदेव पर बलराज ने कुदाल से हमला कर दिया। दोनों पक्षों में 4 लोग घायल हुए हैं जिसमें 2 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी सूरतगंज में भर्ती कराया है।इस विषय पर थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह बताया दोनों पक्षों की ओर से थाना मोहम्मदपुर खाला में धारा 323, 504, 506 की बलवा मारपीट अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है जांच में जो भी दोषी व्यक्ति पाया जाएगा उस पर विधिक व दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!