मुख्य विकास अधिकारी ने शुरू किया पौधरोपण अभियान

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)सीडीओ व डीसी मनरेगा ने अभियान चलाकर पौध रोपड़ शुरू किया।रुदौली के मीसा गांव में बीडीओ व एडीओ की मौजूदगी में पौधे रोपे गए।जिले में इस वर्ष लाखों पौधे रोपित कर पर्यावरण को शुद्ध करने की योजना है।
पौधरोपण का आगाज मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन त्रिपाठी संग जिले की दो तहसीलों से किया।सीडीओ पहले रुदौली के मीसा ग्राम पंचायत पहुंचीं।जहां खण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी व एडीओ पंचायत अंकुर यादव की मौजूदगी में पौधे रोपे गए।इस दौरान डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन त्रिपाठी ने भी पौधे रोपित कर पर्यावरण की चिंता को दूर करने के लिए मौजूद लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।यहां व्यवस्था देख सीडीओ ने बीडीओ की काफ़ी सराहाना की।दूसरी तरफ सोहावल ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम डेरामूसी पहुंचकर पौधरोपण की तैयारियों का सीडीओ ने किया निरीक्षण।इस दौरान उन्होंने बीते साल में हुए पौधरोपण की सफलता को देख ग्राम प्रधान व सचिव की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप ऐसे ही निरंतर गांव का कराते रहिए विकास।इसके लिए यहां के प्रधान को जिले स्तर से सम्मानित भी कराया जाएगा।बोलीं उनके व प्रशासन स्तर से गांव के विकास के लिए जो भी मदद की जरूरत होगी तो तत्काल पूरी होगी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पौधरोपण को दिखाने के लिए डीएम को भी वे लेकर आएंगी।जाते-जाते उन्होंने पौधरोपण को और अच्छा करने के लिए प्रधान,सचिव व टेक्नीकल इंजीनियर को अलग से निर्देश भी दिए।इस अवसर पर सीडीओ व डीसी मनरेगा ने पौधरोपण भी किया।इस दौरान बीडीओ,महानुभाव मिश्र,पंकज मिश्र,अनिल सिंह,डब्लू तिवारी,राजकुमार व अन्य गांव के लोग भी रहे मौजूद।

Don`t copy text!