अनुप्रिया पटेल को कैबिनेट में शामिल करने पर भड़के संजय निषाद, बेटे के लिए मांगा मंत्री पद, अखिलेश का तंज

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

नरेंद्र मोदी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार में अपना दल की अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाए जाने से निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद खफा हो गए हैं. उन्होंने अपने बेटे प्रवीण निषाद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने की मांग की है. प्रवीण निषाद उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से बीजेपी के सांसद हैं.

संजय निषाद ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश में 160 से अधिक विधानसभा सीटों पर निषाद समुदाय का प्रभाव है. उन्होंने कहा, अगर अनुप्रिया पटेल केंद्र में मंत्री बन सकती हैं, तो प्रवीण निषाद को भी मंत्री बनाया जाना चाहिए. साल 2019 में बीजेपी को 40 सीटों पर निषाद वोट मिले थे. संजय निषाद ने कहा कि वो पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात कर चुके हैं, और अब बीजेपी को ही इस पर फैसला करना है.

वही इस विस्तार पर विपक्ष ने कटाक्ष करना भी शुरू दिया है. इसी क्रम में अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा क़ि इतनी बड़ी संख्या में मंत्री या मंत्रालय बदलने से भाजपा सरकार ने खुद ही स्वीकार कर लिया है कि वो हर क्षेत्र में नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि जरूरत केवल डिब्बे नहीं पूरी ट्रेन बदलने की है. वहीं उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा ने सरकार चलाने का नैतिक आधार खो दिया है. देश प्रदेश में बदलाव की लहर है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा #नहीं चाहिए भाजपा.

Don`t copy text!