डीएम की अध्यक्षता में हुई समन्वय समिति की बैठक

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार, में अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षा विभाग, नगर पालिका परिषद नबाबगंज, सूचना विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, डब्लूएचओ, यूनीसेफ व पाथ आदि संस्थाओं/विभाग सहित के0के0 गुप्ता ने प्रतिभाग किया। बीती 01 जुलाई से आगामी 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा इसी मध्य 12 से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। 12 से 25 जुलाई तक दस्तक कार्यक्रम चलेगा। इसके तहत आंगनवाडी कार्यकत्रियों, आशा घरों तक जाकर लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगी। जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह ने सम्बन्धित विभागों से अपेक्षा की है कि कोविड की गाइड लाइन को ध्यान रखते हुए सम्बन्धित गतिविधियॉ के सफल संचालन पर बल दिया गया। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। बैठक मे शिक्षा विभाग से नोडल अधिकारी ने बताया कि बताया गया कि विशेष संचारी अभियान के तहत बच्चों को क्लोरिनेशन, पेयजल को उबलाना, साबुन से हाथ, शौचालय का प्रयोग आदि के विषय में ऑनलाइन व्हाट्सअप के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीकेएस चौहान व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!