पति ने पत्नी को चौथे मंजिल से दिया धक्का, मौत
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
फतेहपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति को भेजा जेल
बाराबंकी। थाना फतेहपुर क्षेत्र के काशीराम कोलोनी में बीती रात पति पत्नी के विवाद में पति ने पत्नी को छत से फेंक दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल महिला को आनन फानन सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुदकमा पंजीकृत कर आरोपी पति को हिरासत में लेकर जेल भेजा दिया। जानकारी के अनुसार, थाना फतेहपुर क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी के मोहल्ला फैयाजपुर निवासी मुकेश कुमार पुत्र गोपाल रविवार की शाम अपनी पत्नी साक्षी के बीच पर्स को लेकर विवाद होने लगा। इसी बीच विवाद बढ़ता देख साक्षी ने अपने पति के चाचा मिश्रीलाल के घर पहुंच गई। दोनों विवाद करते हुए पास ही स्थित युवक के चाचा मिश्रीलाल के घर चौथी मंजिल पर पहुंच गए। विवाद इतना बढ़ा की बात हाथापाई तक पहुंच गई। जिस पर पति मुकेश ने अपनी पत्नी साक्षी को छत से नीचे फेक दिया। छत से नीचे गिरी युवती को देखते ही आस-पडोस के लोगों ने युवक को एक कमरे में बंद करते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेने के पश्चात गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211