बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा चलाये गये मार्फीन तस्करों के विरुद्ध अभियान में बीती रात सर्विलांस टीम, थाना रामनगर पुलिस एवं एनसीबी की संयुक्तटीम द्वारा अर्न्तजनपदीय 02 शातिर मारफीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 2 किलो 250 ग्राम मार्फीन, 2 लाख 10 हजार रुपये नकद व होण्डा कार बरामद किया। पकड़ी गयी मार्फीन की कीमत सवा दो करोड़ बतायी गयी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. अवधेश सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दूबे के पर्यवेक्षण में स्वाट टीम, थाना रामनगर पुलिस व एनसीबी की संयुक्त टीम द्वारा बीती रात मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर थाना रामनगर क्षेत्र के ग्राम बड़नपुर निवासी मो. इमरान पुत्र मो. वैश व इसी गांव के वाहिद अली पुत्र आशिक अली को चौकाघाट रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार करके उनके पास से 2 किलो 250 ग्राम मार्फीन, 2 लाख 10 हजार रुपये नकद बरामद किया। रामनगर प्रभारी निरीक्षक ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके दोनो तस्करों को जेल भेज दिया। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह ने जानकारी दी कि आरोपियों द्वारा यह बताया कि गया कि हम लोगों द्वारा कार के माध्यम से मारफीन की सप्लाई गोण्डा, बहराइच व बलरामपुर आदि स्थानों पर की जाती है। हम लोगों को मारफीन की आपूर्ति बांसा निवासी ताज मोहम्मद द्वारा की जाती है पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 20,000 रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677