पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के उपलक्ष्य में विधायक ने वितरित किये 500 महिलाओ को साड़ी व 50 जरूरत मन्दो को कम्बल
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ जितेंद्र यादव की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में जिले भर में मनाये जा रहे कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रुदौली विधान सभा क्षेत्र के जखौली गांव में क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने लगभग 500 की संख्या में महिलाओ को साड़ी व 50 जरूरत मन्दो को कम्बल वितरित किये।
बाबा शिवराज बलि स्मारक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार देश व प्रदेश में बनी तब से गांव,गरीब,खेत खलिहान व किसानों की आय दुगुनी हो,चिंतन किया जा रहा है।उंन्होने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता की थी गांव में गरीब के घर रोशनी कैसे आएगी और आज घर घर सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुच रही है।श्री यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजेपयी के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पहले साहूकारों के यहां से किसानों को कर्ज लेना पड़ता था।जहां किसानों का शोषण होता था।लेकिन स्व0 अटल जी की सरकार ने किसान के लिए वरदान साबित होने वाली किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजना लाकर किसानों को साहूकारों के चंगुल से मुक्त कराया।इससे पूर्व बीती 9 दिसम्बर को जखौली के राम विवाह महोत्सव में आयोजित की गई दौड़ प्रतियोगता में प्रथम स्थान पाने वाले जय सिंह गौतम व बालिका वर्ग में सोनी वर्मा को साइकिल व द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों बच्चों को विभिन्न पुरुस्कारों से पुरुस्कृत किया गया।विधायक ने विद्यालय में विधायक निधि से निर्मित दो कमरों का फीता काटकर लोकार्पण भी किया।ग्राम प्रधान राम प्रेस यादव ने बताया कि बच्चो के अंदर प्रतिभा छिपी होती है।बस निखारने व तलाशने की जरूरत होती है।बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए आगे भी प्रतियोगितये आयोजित की जाती रहेगी।इस अवसर पर भाजपा नेता निर्मल शर्मा,अजय शुक्ला,शीतला प्रसाद शुक्ला,घनश्याम गुप्ता,अम्बिका प्रसाद,राम नाथ,राम पदारथ व् विद्यालय के प्रबन्धक अनूप श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।इसके अलावा तहसील क्षेत्र के दिवाली गांव में भी विधायक राम चन्द्र यादव ने 50 जरूरत मन्दो को कम्बल वितरित किया।इस अवसर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम भवन रावत सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।