नहर की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड रूदौली के सराय नासिर संपर्क मार्ग पर विचाला के समीप नहर की पटरी कट जाने से लगभग 10 गांव के गन्ना किसानों व राहगीरों को बड़ी परेशानी हो रही है।वही सैकड़ों बीघा गन्ने व अन्य फसलों में पानी भर जाने से बर्बाद हो रही है और आने जाने का रास्ता भी बन्द हो गया है जिससे ग्रामीणों को काफी दूर से घूम कर आना पड़ता है। शिकायत के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी अभी तक मौके पर देखने नही आया जिससे राहगीरों व किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
ग्राम पंचायत विचाला तहसील रूदौली जिला अयोध्या में पीडब्लूडी की सड़क शुजागंज से सराय नासिर संपर्क मार्ग नहर के तेज बहाव से कट गई है।जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह से अरविन्द वर्मा ग्राम प्रधान विचाला ने 5 दिन पहले की थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई न ही अभी तक कोई भी जिम्मेदार देखने तक ही आया।गन्ना किसान व राहगीरों को इस ठंड में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीण बताते है कि इससे लगभग दस गांव का आवागमन बाधित है।इस सम्बंध में अनिल कुमार अवर अभियंता नहर ने बताया कि जानकारी हुई है माइनर के पानी को बन्द करवा देते है।वही पीडब्लूडी के सहायक अभियंता वीके सिंह ने बताया कि मौके पर मेट को भेजा है सड़क काफी जर्जर थी पानी ओवर फ्लो के कारण कटान हो गई है नहर का पानी बंद होने पर रास्ते को सही कराया जाएगा।

Don`t copy text!