भदोही: पुलिस ने 59 उपद्रवियों की पहचान के लिए शहर में लगाए पोस्टर, 50 हजार रुपये की हुई क्षति की इन्ही से होगी भरपाई

https://www.smnews24.com/?p=3217&preview=true

भदोही: नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और एनआरसी को लेकर 20 दिसंबर को भदोही में हुए उपद्रव में 50 हजार रुपये की क्षति हुई है। इसका आकलन पुलिस विभाग ने किया है। अब जल्दी ही इन आरोपियों से इसकी वसूली के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। वहीं प्रशासन ने उपद्रवियों की पहचान के लिए शहर में पोस्टर चस्पा किया है। पोस्टर में 59 आरोपियों की फोटो लगी है।

भदोही पुलिस ने पोस्टर जारी कर शहरवासियों से अपील की है कि 20 दिसंबर को उपद्रव कर लोक व्यवस्था भंग करने वाले उपद्रवियों को चिह्नित कर फोटो जारी किया जा रहा है। इनका नाम और पता बताने वाले का नाम गुप्त रख उचित नाम दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने फोन नंबर भी जारी किए हैं।उल्लेखनीय है कि उपद्रव मामले में नामजद 27 में से अब तक केवल तीन आरोपियो की गिरफ्तारी हो सकी है। घटना के दूसरे दिन ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद और लगभग 36 अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली थी लेकिन उसके बाद से नई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Don`t copy text!