सभी लोगो से प्रोटोकॉल का पालन करना होगा : राजीव शान्ति कमेटी की बैठक में बोले एसडीएम
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456
रामनगर बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा में सावन माह भर चलने वाले मेले और त्यौहारो को लेकर शांति कमेटी की बैठक कोतवाल रामचन्द्र सरोज के संयोजन मे थाना परिसर मे आयोजित हुई।उप जिलाधिकारी रामनगर राजीव कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में उपस्थित सभी धर्म के संभ्रांत जन मौजूद रहे। सभी लोगो से प्रोटोकॉल का पालन करने और बिना मास्क के घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गयी।कोरोना काल की यह तीसरी ईद है सभी लोग पूरी तरह से सावधानी बरतें।धार्मिक आयोजन तभी हैं जब हमारा वजूद है न्यायालय की मंशा है हम सब सुरक्षित रहें जो भी मानक है उन्हे ध्यान में रखकर त्यौहार मनाये। जो कोरोना का प्रकोप है उससे बचकर रहें। कुर्बानी कराने वालों की जिम्मेदारी है कि खुले में कुर्बानी न हो मलबे को जप्त करें किसी को दिखा कर कुर्बानी न की जाये सभी लोगो से कोविड के नियमों का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की गयी।पूर्व अध्यापक सरवर बेग ने कहा की सरकार की जो गाइडलाइन है का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें प्रधान राजन तिवारी ने बताया कि कोरोना की जो गाइडलाइन है महादेवा मंदिर में उसका पूरा पालन किया जायेगा जैसी व्यवस्था पूर्व में रही हैं डॉक्टर सलीम ने कहा कि कुर्बानी का एक ही स्थल है जहां पर टेंट लगेगा और कोई भी उसे देख नहीं सकेगा बीडी खान ने कहा हमें कोरोना को हराना है एहतियात रखना जरूरी है जागरुक रहेंगे तो उसे रोकेंगे उपस्थित मुस्लिम समुदाय से कहा कि अगर आप सब को कोई भी दिक्कत हो तो एस डी एम साहब व कोतवाल साहब के नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बताये। इस अवसर पर क्षेत्र के संभ्रांत जन समेत पुलिस स्टॉप मौजूद रहा।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456